बॉलीवुड डेस्क. इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को ट्विटर पर ऐलान किया कि वह अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ मिलकर कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देंगे।
विराट ने यह घोषणा करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'मैं और अनुष्का और प्रधानमंत्री राहत कोष और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में योगदान देंगे। कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों को देखकर हमारा दिल टूट गया है। इस योगदान के पीछे हमारा सिर्फ एक ही लक्ष्य है भारत के नागरिकों की सहायता करना। यह योगदान कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में गरीब नागरिकों की मदद करते हुए उनके दर्द को कुछ हद तक कम करने की एक कोशिश है।'
विराट कोहली ने अपनी ट्वीट में यह नहीं बताया कि उन्होंने कितनी रकम दान की है।