कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति

खेल डेस्क. कोरोनावायरस की वजह से दुनियाभर के सभी इवेंट रद्द कर दिए गए हैं। यूरोप की 5 प्रमुख फुटबॉल लीग स्थगित हैं। चैंपियंस लीग और यूरोपा लीग भी पोस्टपोन हैं। लेकिन बेलारूस की बेलारुसियन प्रीमियर लीग के मैच जारी हैं। 19 मार्च को इस लीग की शुरुआत हुई थी। बिना कोई मुकाबला रद्द हुए 14 मैच खेले जा चुके हैं। शनिवार को भी 4 मैच खेले गए। दर्शकों को भी मैदान में आने की अनुमति है। लेकिन गिने-चुने दर्शक ही मैच देखने पहुंच रहे हैं।


देश के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको कोरोना महामारी को "मनोविकृति'' बोलकर खारिज कर चुके हैं। बेलारूस यूईएफए के 55 देशों में से एकमात्र देश है, जहां फुटबॉल खेली जा रही है।


मेसी और रोनाल्डो भी खेलने यहां आ सकते हैं: अलेक्जेंडर
बार्सिलोना के लिए खेल चुके अलेक्जेंडर ह्येब ने मजाक में कहा, ‘‘हो सकता है मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी खेल जारी रखने के लिए बेलारूस की लीग में आएं।’’ वहीं, मार्च से बेलारूस प्रीमियर लीग के फुटबॉल सीजन की शुरुआत हुई है। 21 मार्च को इस्लोच और नेमान के बीच सीजन का छठा मैच खेला गया। इसमें नेमान को 0-1 से हार का सामना करना पड़ा।


Popular posts
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित
न्यूयॉर्क हॉकी और बास्केटबॉल टीम के मालिक डोलन कोरोना पॉजिटिव, ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य संक्रमित
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा