खेल डेस्क. जापान की राजधानी टोक्यो में अगले साल होने वाला ओलिंपिक उन खिलाड़ियों के लिए आखिरी हो सकता है, जो अपनी उम्र के अंतिम पड़ाव में खेल रहे हैं। इनमें गोल्फ स्टार टाइगर वुड्स भी हैं, जिनकी उम्र 44 साल हो गई है। इनके अलावा 5 अन्य बड़े स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर (38), सेरेना विलियम्स (38), अमेरिका की धावक एलीसन फेलिक्स (34), जस्टिन गैटलिन (38) और चीन के बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डेन (36) भी उम्र के आखिरी पड़ाव पर ही खेल रहे हैं। इस साल इन सभी की उम्र 1-1 साल और बढ़ जाएगी। ऐसे में अगले साल ओलिंपिक में इन खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र का असर खेल पर भी हो सकता है।
लिएंडर पेस संन्यास का फैसला बदल सकते हैं
इनके अलावा भारत के लिएंडर पेस को यह उम्मीद नहीं थी कि ओलिंपिक एक साल के लिए टल जाएगा। उन्होंने दिसंबर में ही लोगों को क्रिसमस की बधाई देते हुए 2020 में पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर संन्यास की घोषणा कर दी थी। वे 7 बार ओलिंपिक में खेल चुके हैं। सूत्रों की मानें तो 8वीं बार टूर्नामेंट खेलने के लिए पेस अपने संन्यास का फैसला वापिस ले सकते हैं। उन्होंने अब तक 8 डबल्स ग्रैंड स्लैम, 10 मिक्स्ड डबल्स ग्रैंड स्लैम, 1996 अटलांटा ओलिंपिक में कांस्य पदक, 7 मेडल एशियन गेम्स (इनमें पांच गोल्ड मेडल शामिल) और 1 मेडल कॉमनवेल्थ गेम्स में जीते हैं।