वीडियो गेम पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे रेयान रेनॉल्ड्स, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

हॉलीवुड डेस्क. डेडपूल स्टार रेयान रेनॉल्ड्स जल्द ही वीडियो गेम पर आधारित फिल्म ड्रैगन्स लैर में नजर आ सकते हैं। इस फिल्म का निर्माण नेटफ्लिक्स करेगी। रेयान फिल्म के प्रोड्यूसर भी होंगे। हालांकि अभी इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया गया है।


हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक फिलहाल नेटफ्लिक्स फिल्म के लिए राइट्स पाने की कोशिश में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल प्लानिंग के दौर में चल रही इस लाइव एक्शन फिल्म में रेयान डर्क द डेयरिंग का किरदार निभाएंगे। डर्क वीडियो गेम का मुख्य किरदार है। फिल्म की स्क्रिप्ट द लीगो मूवी और स्कैरी स्टोरी के राइटर लिखेंगे।


गेम में एक योद्धा डर्क द डेयरिंग की कहानी है, जो रानी डेफनी को बचाने जाता है। ड्रैगन्स लैर को 80 के दशक का काफी लोकप्रिय गेम माना जाता है। गेम का निर्माण डॉन ब्लथ और सिनेमाट्रॉनिक्स ने किया था। इससे पहले भी इस गेम पर एक टीवी सीरीज बनने वाली थी। 80 के दशक में लेखक एलन डीन फॉस्टर ने फिल्म बनाने की कोशिश की थी, लेकिन निर्माण नहीं हो सका।


इससे पहले भी वीडियो गेम्स पर बेस्ड कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। सॉनिक द हेजहॉग, मॉन्सटर हंटर, मॉर्टल कॉम्बेट, हिटमैन, स्ट्रीट फाइटर जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था।


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित