बिजनेस डेस्क. टाटा स्काई जल्द ही अपनी ब्राडबैंड सर्विस में कॉलिंग सर्विस जोड़ने वाली है। इस सर्विस में ग्राहकों को मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ अनलिमिडेट स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलेगा। ये फ्री लैंडलाइन ब्रॉडबैंड सर्विस होगी। कंपनी ने एक टीजर के जरिए इसकी जानकारी दी है। हालांकि, सर्विस कब से शुरू होगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
एयरटेल और जियो से होगा मुकाबला
रिलायंस जियो और एयरटेल की ब्रॉडबैंड सर्विस पहले से मौजूद हैं। जिसमें फ्री स्ट्रीमिंग के साथ फ्री कॉलिंग मिल रही है। ऐसे में टाटा स्काई को इन दोनों कंपनियों से मुकाबला मिल सकता है। टाटा की प्लान की कीमतें क्या होगी, मुकाबला इस बात पर भी निर्भर करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अनलिमिडेट स्ट्रीमिंग और अनलिमिडेट कॉलिंग वाला प्लान मिलाकर पेश कर सकती है। बता दें कि जियो फाइबर की तेज इंटरनेट सर्विस के प्लान 699 रुपए से शुरू है। जिसमें मुफ्त कॉलिंग मिलती है।
टाटा स्काई के 12 महीने तक के प्लान
टाटा स्काई के पास अभी 3 महीने, 6 महीने और 12 महीने की वैलिडिटी वाले अनलिमिटेड प्लान है। वहीं, टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के निर्धारित डाटा प्लान की कीमत 650 रुपए से शुरू है। इसमें एक महीने के लिए 60GB डाटा 25mbps स्पीड पर मिलता है। ऐसे में टाटा स्काई लैंडलाइन कॉलिंग सर्विस लाती है इस सर्विस के लिए मुकाबला और कड़ा हो जाएगा। बता दें कि टाटा स्काई ने ब्रॉडबैंड सर्विस 2015 में शुरू की थी।
कोरोना से लड़ाई के लिए 500 करोड़ देंगे: रतन टाटा
टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा ने भरोसा दिलाया है कि कोविड-19 के ख़िलाफ़ जारी लड़ाई में 500 करोड़ रुपये की मदद करेंगे।
टाटा ट्रस्ट की रकम इन 5 कामों पर खर्च होगी
1. कोरोना का इलाज करने और संक्रमण रोकने में जुटे मेडिकल स्टाफ के निजी सुरक्षा उपकरणों के लिए।
2. कोरोना पीड़ित मरीजों को रेस्पायरेटरी सिस्टम मुहैया करवाने के लिए।
3. टेस्टिंग किट के लिए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग हो सके।
4. संक्रमित मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं तैयार करने में।
5. हेल्थ वर्कर और आम जनता को प्रशिक्षित और जागरुक करने के लिए।