बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस लड़ने के लिए एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी पति राज कुंद्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम केयर्स फंड में 21 लाख रु देने की घोषणा की है। इस बारे में एक्ट्रेस ने सोमवार को अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया। हालांकि पति-पत्नी के स्टेटस के हिसाब से यूजर्स को ये राशि बेहद कम लगी और वे उन्हें ट्रोल करने लगे। कई यूजर्स ने उनकी सराहना की लेकिन बहुतों ने इस राशि को बेहद कम बताया।
अपनी पोस्ट में शिल्पा ने लिखा, 'मानवता के लिए, हमारे देश और साथी नागरिकों के लिए जिन्हें हमारी आवश्यकता है, अब समय है, हम अपना काम करें। राज कुंद्रा और मैं नरेंद्र मोदी जी के पीएम-केयर्स फंड में 21 लाख रुपए देने का वादा करती हूं। बूंद-बूंद से ही सागर बनता है, इसलिए इस स्थिति से लड़ने के लिए मैं आप सभी से मदद करने का आग्रह करती हूं। #भारत कोरोना से लड़ेगा'