जिले की सीमाओं को सील करने के बाद सोमवार शाम को शहर की सीमा पर पहुंचे 16 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा गया है। शुरुआत में इनको मैरिज गार्डन और धर्मशाला में रखने की योजना थी, लेकिन संक्रमण की आशंका के चलते कोलार रोड पर स्थित एडवांस मेडिकल कॉलेज में रखा गया है। ये सभी लोग भोपाल के रहने वाले हैं। अपर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बताया कि सोमवार से शहर में बाहर से आने वाले लोगों को घर जाने से पहले 14 दिन क्वारेंटाइन रखा जाएगा। यदि कोई भी व्यक्ति राजधानी की सीमा में आता है, तो उसे घर जाने से पहले प्रशासन द्वारा तय किए गए भवनों में 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया जाएगा।
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि शहर की चारों सीमाआंे पर पुलिस और प्रशासन की टीमों को लगाया गया है। आने वाले लोगों की मेडिकल जांच कराई जा रही है। इसके बाद ही शहर में प्रवेश दिया जाएगा, लेकिन इन लोगों को पहले क्वारेंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशाला, सामुदायिक भवन में व्यवस्था बनाई जा रही है।
पैदल यात्रियों के खाने व परिवहन की व्यवस्था की जाए, किराएदार से मकान मालिक किराया न मांगें : मुख्यमंत्री
पैदल यात्रियों के भाेजन व परिवहन की समुचित व्यवस्था की जाए। किसी भी किराएदार से आर्थिक दिक्कत हाेने पर इस माह का किराया न मांगा जाए। यह निर्देश सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए। इसमें कमिश्नर, कलेक्टर समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। सीएम ने कहा कि 1 अप्रैल से गेहूं उपार्जन के कार्य की तिथि निर्धारित की गई थी, इसे फिर तय करेंगे।
यह निर्देश भी... फैक्ट्रियों में कार्यरत श्रमिकों का वेतन न काटें।
- आवश्यक सेवाओं से संबंधित परिवहन को न रोका जाए।
- आटे की कमी न हो।
- संदिग्ध लोगों की स्वास्थ्य जांच रोज करवाएं व कलेक्टर द्वारा जिला स्तर पर एक मेडिकल बुलेटिन जारी हो