केविन डुरंट के साथ कर रहे थे पार्टी
बॉस्केटबॉल स्टार केविन डुरंट की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इससे कुछ दिन पहले ही ड्रेक और केविन साथ में पार्टी कर रहे थे। ऐसे में प्रशंसक अपने पसंदीदा रैपर की हेल्थ को लेकर चिंतित हो गए थे। ऐसशोबिज के मुताबिक, कुछ समय बाद रैपर ने यह साफ किया कि उन्होंने टेस्ट करा लिया है और वे संक्रमित नहीं हैं।
अपने पिता डैनिस ग्राहम के साथ इंस्टाग्राम लाइव के जरिए ड्रेक ने हेल्थ अपडेट्स दिए थे। वेबसाइट के मुताबिक उन्होंने कहा, उनकी तबियत अच्छी है, आप सभी जानते हैं कि मुझे अगले ही दिन टेस्ट कराना पड़ा, लेकिन मेरी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उन्होंने कोरोना टेस्ट के दौरान होने वाली तकलीफ के बारे में भी बताया।