नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। आम हो या खास, हर कोई घर पर ही रहकर काम कर रहा है। बयानों के लिए राजनीतिक गलियारों में सुर्खियों में रहने वाले जनप्रतिनिधियों की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो सामने आए। इसमें वे लीक से हटकर कुछ नया करते दिख रहे है और परिवार संग क्वालिटी टाइम बिता रहे है।
शिवसेना के सांसद संजय राउत हारमोनियम बजाते नजर आए। दिल्ली भाजपा प्रमुख मनोज तिवारी ने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो शेयर किए हैं। एक में वे फिटनेस के लिए रनिंग और एक्सरसाइज कर रहे हैं, तो दूसरे में हारमोनियम पर धुन के साथ गाना गा रहे हैं। मनोज ने अपने वीडियो में लोगों को भी लॉकडाउन के दौरान घर पर रहकर बेहतर तरीके समय बिताने की टिप्स दी हैं। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी इन दिनों ज्यादा समय घर पर ही रहते हैं। शनिवार को उन्होंने ट्विटर पर रामायण देखते हुए फोटो पोस्ट की। यूपी के ही ऊर्जा मंत्री किचन में पकवान बनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो और फोटो में देखिए कि लॉकडाउन के दौरान नेताओं का अंदाज....