बॉलीवुड डेस्क. कोरोना के चलते आज देशभर का पूरा मजदूर वर्ग सड़कों पर आ गया है। इनमें से ज्यादातर मजदूर बिहार के ही हैं। इन मजदूरों की परेशानी देखकर बिहार के तीन सुपरस्टार्स इनके प्रति अपनी भावनाएं बयां करने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने दैनिक भास्कर से खास चर्चा करने हुए हालात को लेकर अपना दुख बयां किया।
शत्रुघ्न सिन्हा, बॉलीवुड एक्टर और पूर्व सांसद
"ये मजदूर हमारे भाई हैं इनकी मदद हम नहीं करेंगे तो कौन करेगा''
'पहले तो यह कहना चाहूंगा कि भारत सरकार का और भारतीय समाज का बहुत ही जोरों से योगदान रहा है। मैं कहूंगा कि हमारे प्रधानमंत्री ने भी जिस तरह से संबोधन किया है और जिस तरह से वो जगह-जगह फोन करके बातचीत करके मॉनिटरिंग करवा रहे हैं वह काबिले तारीफ है। इस वक्त किसी भी पार्टी या पॉलिटिक्स की बात नहीं होनी चाहिए। इस वक्त देश की और हेल्थ एजेंसी की बात होनी चाहिए। इसके साथ ही सब लोगों को सहायता के साथ नियम कानून और दिए गए प्रोटोकॉल को फॉलो करना चाहिए। अगर बात की जाए दिल्ली से पलायन करने वाले लोगों कीं, तो वे नियम कानून तोड़ रहे हैं। चाहे गाजियाबाद का मामला हो, चाहे बिहार का मामला हो, वहां के आला लोगों को उनके लिए सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए। अब जो धीरे-धीरे हो रहा है, वह पहले हो गया होता तो रिसर्च के साथ-साथ लोगों को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। हम सब एक परिवार की तरह है। इस संकट की घड़ी में मदद को हम आगे नहीं आएंगे तो कौन आएगा। जो जान हथेली पर रखकर भूखे-प्यासे अपने घरों की तरफ निकले हैं, उनके लिए यही दुआ करूंगा कि वे घर सही सलामत पहुंच जाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जल्द ही इस महामारी के संकट से निकलकर हमारा देश स्वास्थ्य गुरु बनकर उभरेगा।'