रोनाल्डो ने 80 करोड़ की बुगाटी ऑर्डर की, दुनिया में ऐसी 10 कार

खेल डेस्क. युवेंटस के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय अपने गृहनगर मेडेरा (पुर्तगाल) में परिवार के साथ सेल्फ क्वारेंटाइन में हैं। सूत्रों के अनुसार, उन्होंने बुगाटी की लग्जरी चेंतिडिओची कार ऑर्डर की है। इस कार की कीमत 79.2 करोड़ रुपए है। यह बुगाटी का लिमिटेड एडिशन हैं। ये कार दुनिया में सिर्फ 10 हैं। रोनाल्डो के कार कलेक्शन में पहले से दो बुगाटी हैं। उनके पास 20 करोड़ रुपए की बुगाटी शिरोन और लगभग 15 करोड़ की बुगाटी वेरोन ग्रैंड स्पोर्ट विटेस हैं। यह उनकी सबसे महंगी कार होगी। यह कार सिर्फ 2.4 सेकंड में 100 किमी/घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।


कोरोनावायरस से लड़ने के लिए भी रोनाल्डो आगे आए हैं। उन्होंने अपने शहर के अस्पताल को वेंटिलेटर दान किए हैं। साथ ही उन्होंने अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। उन्होंने लिस्बन और फुंचाल के अपने दोनों सीआर7 होटल को अस्पताल में बदला है।


अस्पताल बने होटल में लोगों का फ्री इलाज
स्पेनिश अखबार मार्का की रिपोर्ट के अनुसार, यहां वायरस से संक्रमित लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों और नर्स को सैलरी भी उनका फाउंडेशन देगा। मरीज और मेडिकल स्टाफ का रहने, आने-जाने, खाने-पीने और दवाइयों का पूरा खर्च उनका फाउंडेशन उठाएगा। रोनाल्डो के ये दोनों होटल फोर-स्टार हैं। लिस्बन के होटल में एक रात का किराया 18 हजार और फुंचाल के होटल में एक रात का किराया 15 हजार रुपए है।


Popular posts
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित
न्यूयॉर्क हॉकी और बास्केटबॉल टीम के मालिक डोलन कोरोना पॉजिटिव, ओलिंपिक क्वालिफायर खेलने वाली बॉक्सिंग टीम के 6 सदस्य संक्रमित
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति