पीसीसी बना टिफिन सेंटर, रोज 25 हजार लोगों के खाने का इंतजाम हो रहा, गरीब बस्तियों में बांटे जा रहे पैकेट

भोपाल. बुरे वक्त में असहाय लोगों की मदद करने कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। लोग इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भी इन दिनों गरीबों की मदद का एक केंद्र बन गया है। यहां सुबह से देर रात तक करीब 100 लोग 25 हजार भोजन पैकेट तैयार कर जरुरतमंद लोगों तक पहुंचा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर ये जिम्मेदारी पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल संभाले हुए हैं। 


प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के मीडिया हाॅल को रसोईघर का रूप दे दिया गया है। बाकी पदाधिकारियों के कमरों को स्टोर रूम बना दिया गया है। गोयल बताते हैं कि वे रोज सुबह घर से निकल रहे हैं। पहले मंडी जाना, वहां से सब्जियां खरीदना फिर आटा-तेल आदि का इंतजाम कर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच जाते हैं। खाना बनाने के लिए हलवाईयों के रुकने की व्यवस्था पीसीसी में ही की गई है। भोजन बांटने के लिए कार्यकर्ताओं को समूह बनाए गए हैं। दोपहर से लेकर रात तक 25 हजार पैकेट भोपाल में जरूरतमंद लोगों को बांटे जा रहे हैं। गोयल का कहना है कि हम लोग सेवाकार्य में लगे हैं। लेकिन हमें पुलिस परेशान कर रही है। जगह-जगह हमारी गाड़ियों को रोक लिया जाता है। काम पर आने वाले मजदूरों से पुलिस पास मांगती है। मजदूर कहां से पास लाएगा। ऐसे में हम मजदूरों को घर से लाने और छोड़ने का काम भी कर रहे हैं। लेकिन ये परोपकार है जितना हमसे मदद हो सकेगी, करेंगे। उन्होंने बताया कि इस काम में भी संक्रमण का खतरा है, परिवार के लोग घर से निकलने मना करते हैं। लेकिन जनता की सेवा हमारा पहला धर्म है। इसलिए ये पुनीत कार्य कर रहे हैं।


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित