मोदी ने पुणे की नर्स से फोन पर बात की, पूछा- सुरक्षा को लेकर परिवार का डर कैसे दूर करती हैं?

पुणे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की नर्स छाया जगताप से शुक्रवार को फोन पर बात की। निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। छाया पुणे नगर निगम के अधीन चलने वाले नायडू अस्पताल में काम करती हैं। प्रधानमंत्री ने बातचीत की शुरुआत मराठी भाषा में की। उन्होंने छाया से कहा कि आप संक्रमितों की देखभाल समर्पण के साथ कर रही हैं। ऐसे में आप सुरक्षा को लेकर अपने परिवार का डर कैसे दूर करती हैं। इस पर नर्स ने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के बारे में चिंतित हूं, लेकिन इस स्थिति में हमें मरीजों की सेवा करनी है। मैं इसे मैनेज कर रही हूं।’’ पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित