पुणे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुणे की नर्स छाया जगताप से शुक्रवार को फोन पर बात की। निगम के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। छाया पुणे नगर निगम के अधीन चलने वाले नायडू अस्पताल में काम करती हैं। प्रधानमंत्री ने बातचीत की शुरुआत मराठी भाषा में की। उन्होंने छाया से कहा कि आप संक्रमितों की देखभाल समर्पण के साथ कर रही हैं। ऐसे में आप सुरक्षा को लेकर अपने परिवार का डर कैसे दूर करती हैं। इस पर नर्स ने कहा, ‘‘मैं अपने परिवार के बारे में चिंतित हूं, लेकिन इस स्थिति में हमें मरीजों की सेवा करनी है। मैं इसे मैनेज कर रही हूं।’’ पूरी बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
मोदी ने पुणे की नर्स से फोन पर बात की, पूछा- सुरक्षा को लेकर परिवार का डर कैसे दूर करती हैं?