मस्जिदों को बंद करने के लिए जावेद अख्तर ने किया फतवे की मांग का समर्थन, यूजर्स ने पूछा- क्या कानून काफी नहीं?

बॉलीवुड डेस्क. देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रसिद्ध लेखक और गीतकार जावेद अख्तर मंगलवार को सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए। इसकी वजह रही उनका एक ट्वीट, जिसमें उन्होंने मस्जिदों को बंद करने के लिए फतवा जारी करने की मांग का समर्थन किया। जावेद ने ये ट्वीट सोमवार रात किया था, जिसके बाद यूजर्स उनसे पूछने लगे कि आप फतवे का समर्थन क्यों कर रहे हैं?


अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'एक विद्वान और अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष ताहिर मेहमूद साहब ने दारुल उलूम देवबंद से एक फतवा जारी कर कोरोना संकट के रहने तक सभी मस्जिदों को बंद करने का निर्देश देने के लिए कहा है। मैं उनकी मांग का पूर्णतया समर्थन करता हूं, अगर काबा और मदीना की मस्जिदें बंद हो सकती हैं, तो भारतीय मस्जिदें क्यों नहीं?'


यूजर्स करने लगे ट्रोल


अख्तर का ट्वीट देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें निशाने पर लिया। जाफर अली नाम के एक यूजर ने पूछा, 'और ऐसा क्यों है कि भारत की सभी मस्जिदों को बंद करने के लिए हमें फतवे की जरूरत है और भारत सरकार का अनुरोध/आदेश पर्याप्त नहीं है?' आकांक्षा राव नाम की यूजर ने कमेंट कर पूछा, 'फतवा क्यों, क्या हम मध्यकाल में रह रहे हैं? आप सिर्फ देश के कानूनों का पालन क्यों नहीं कर सकते?' 


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित