लाॅकडाउन में शिवराज सरकार ने बांटी राहत; 8.85 लाख मजदूरों के खाते में 88.50 करोड़ रु. ट्रांसफर

भाेपाल. कोरोना संकट में लाेगाें काे अार्थिक मदद देते हुए राज्य सरकार ने साेमवार काे प्रदेश के 8 लाख 85 हजार 89 मजदूराें के बैंक खाताें में एक-एक हजार रुपए ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चाैहान ने 88 कराेड़ 50 लाख 89 हजार रु. खाताें में डाले। यह राशि मंगलवार तक मजदूराें काे मिल जाएगी। श्रम विभाग ने भवन संनिर्माण श्रमिक योजना के तहत यह राशि दी है।


इस योजना में वे श्रमिक शामिल हैं, जो भवन निर्माण के विभिन्न काम करते हैं। जैसे मिस्त्री, कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, बेलदार, मजदूर आदि। जिन श्रमिकों ने इस योजना में पंजीयन कराया है, उन्हें इसका फायदा मिलेगा। कोरोना लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्य बंद हो गए हैं। काम बंद होने से मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, इसलिए ये फैसला लिया गया है। राशि ट्रांसफर करते हुए शिवराज ने कहा कि सरकार सबको नि:शुल्क राशन दे रही है। आप सब लॉकडाउन का पालन करिए और कोई चिंता मत करिए। उन्होंने दो श्रमिकों अभिषेक जैन व आनंद राम साहू से मोबाइल पर चर्चा भी की।


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित