हॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के कारण जापानी कॉमेडियन केन शिमुरा की मौत हो गई है। 70 साल के केन को 20 मार्च को टोक्यो के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीमार होने से पहले कॉमेडियन लगातार टीवी शोज का हिस्सा बनत रहे थे। केन 70 के दशक में काफी पॉपुलर हुए थे।
बुखार और निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती हुए केन को 23 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केन कोविड 19 से संक्रमित होकर सामने आने वाले पहले जापानी सेलेब थे। वे जापानी डायरेक्टर योजी यमाडा की फिल्म 'गॉड ऑफ सिनेमा' ने नजर आने वाले थे।
कोरोना का शिकार हुए सेलेब्स
नेटफ्लिक्स की सीरीज 'यू' में नजर आ चुके एक्टर मार्क ब्लम की कोरोनावायरस कॉम्प्लिकेशन्स से मौत हो गई थी। 69 साल के मार्क फिल्म डेस्पिरेटली सीकिंग सुजैन में नजर आ चुके हैं। मार्क ने अपने करियर की शुरुआत 1970 में की थी। उन्होंने लॉस्ट इन यॉन्कर्स, द बेस्ट मेन और द एसेंबल्ड पार्टीज जैसे ब्रॉडवे थियेटर्स में काम किया था।
अमेरिका के मशहूर स्क्रीनराइटर 81 वर्षीय टैरेंस मैकनेली की कोरोनावायरस कॉम्प्लिकेशन्स से मौत हो गई है। मैकनैली ने मंगलवार को फ्लोरिडा के अस्पताल में अंतिम सांस ली। साल 1994 में उन्हें ड्रामा ए परफेक्ट गणेश के लिए पुलित्जर प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया था।