गुलजार बोले- घर के बाहर क़दम उठाने से पहले, रुकिए, सोचिए और लौट जाइए

बॉलीवुड डेस्क. कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसके लिए सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की है पर अभी भी कई लोग इसे सीरियसली नहीं ले रहे हैं। ऐसे में मशहूर गीतकार और लेखक गुलजार ने दैनिक भास्कर के जरिए लोगों से अपने अंदाज में अपील की है। गुलजार साहब ने लिखा...


''वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर, इसकी आदत भी आदमी सी है


आप रुक जाइए। ये वक़्त भी निकल जाएगा। ये वक़्त खै़रियत से निकले, उसके लिए आप का रुक जाना लाज़मी है। अपने ही घर में नज़रबंद होना ज़रूरी है।
घर में नज़रबंद होना आदतन, फ़ितरतन, आदमी को मंजूर नहीं, लेकिन इस बार ये नज़रबंदी क़बूल कर लीजिए। उस में सिर्फ़ आप ही का भला नहीं, पूरी इंसानी नस्ल का भला है।
सिर्फ़ हमारे घर-मोहल्ले, शहर और देश में नहीं, ये पूरी दुनिया में हो रहा है। घर के बाहर क़दम उठाने से पहले, रुकिए, सोचिए और लौट जाइए। घर में रहिए-महफ़ूज़ रहिए।'' - गुलज़ार


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित