दूसरे शहर जाने वालों की भोपाल में एंट्री बंद, पुलिस चैक पॉइंट पर स्क्रीनिंग के बाद सिर्फ भोपाल के लोगों को दे रहे प्रवेश

कोरोना के मद्देनजर सीहोर, उज्जैन, देवास और इंदौर की ओर से आने वालों की निगरानी के लिए भोपाल पुलिस ने 11 मील बायपास पर चैक पॉइंट बनाया है, जहां से दूसरे शहरों में जाने वालों की भोपाल में एंट्री पूरी तरह से बंद कर दी गई है। यहां से सिर्फ भोपाल के लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। 



चैक पॉइंट पर प्रवेश से पहले सभी की स्क्रीनिंग की जा रही है, जिसके लिए डॉक्टर्स की टीम 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी पर दे रहे हैं। इसके अलावा प्रशासन द्वारा जारी किए गए पास देखने के साथ ही आने कारण भी पूछा जा रहा है। रविवार शाम से लगाए गए इस चैक पॉइंट पर 24 घण्टे ड्यूटी दे रहे पुलिस और मेडिकल स्टाफ के लिए यहां टेंट के साथ ही हेलोजन लगा कर रौशनी की व्यवस्था भी की गई है। एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि डीआईजी और कलेक्टर महोदय के निर्देश पर चैक पॉइंट बनाया गया है। दूसरे शहर जाने वालों को बायपास के रास्ते निकाल रहे हैं। 



सीहोर की ओर से आने वालों के नाम नंबर भी नोट किए जा रहे हैं। इसके अलावा स्क्रीनिंग के दौरान सामान्य से अधिक टेम्प्रेचर होने की स्थिति में संबंधित की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की दिए जाने के निर्देश है। जिसे तुरंत ही एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जाएगा। एम्बुलेंस की व्यवस्था अभी ऑन कॉल है। नायक के मुताबिक सोमवार को कोरोना संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं पाया गया। यहां जरूरतमंद की भोजन आदि से जुड़ी मदद भी की जा रही है


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित