दीपिका पादुकोण ने कहा, 'रणवीर के साथ रहना सबसे आसान, वो इस समय 20 घंटे सोते हैं'

बॉलीवुड डेस्क. कोरोनावायरस के चलते देश में 21 दिन के लॉकडाउन के चलते सभी अपने घर में वक्त बिता रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए वायरस फैलने का खतरा कम करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी बीच दीपिका पादुकोण ने फिल्म जर्नलिस्ट राजीव मसंद को हैंगआउट इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी दिनचर्या पर बात की है। इस इंटरव्यू में दीपिका ने पति रणवीर सिंह की तारीफ की है। साथ ही उन्होंने बताया है कि वह कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं।


 
20 घंटे सोते हैं रणवीर: दीपिका ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मैं इतना कहना चाहूंगी कि लॉकडाउन के समय रणवीर के साथ रहना सबसे आसान है क्योंकि वह 20 घंटे सोते हैं जिसकी वजह से मुझे वह सब करने का मौका मिल जाता है जो मैं करना चाहती हूं। जब वह चार घंटों के लिए जागते हैं तो हम खाते हैं, मूवी देखते हैं और एक्सरसाइज करते हैं, इस दौरान उनके साथ वक्त बिताना सबसे सुखद है, क्योंकि न वो कोई डिमांड करते हैं, कोई झंझट नहीं, वह बहुत ईजी पर्सन हैं। हम साथ में एक मूवी जरुर देखते हैं। हाल ही में हमने पैरासाइट और फोर्ड वर्सेस फरारी देखी। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ये क्यों कहते हैं कि वो बोर हो रहे हैं। मैं वैसी नहीं, मैं बिजी डे में भी कुछ न कुछ अच्छा करने के लिए समय निकाल लेती हूं।'


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित