बोर्डपरीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में कमी न रहे : हाईकोर्ट

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि हिंसा प्रभावित इलाकों में मौजूद बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा में किसी तरह की कमी या चूक न हो। जस्टिस राजीव शकधर ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वह 10वीं व 12वीं कक्षा के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा को जारी रखे। न्यायालय ने हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षा केंद्रों को बदलने की मांग को लेकर दाखिल याचिका का निपटारा कर दिया। पिछले सप्ताह न्यायालय ने सरकार और पुलिस को परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का आदेश दिया था। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने न्यायालय को बताया था कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में 10वीं व 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षाओं के लिए 86 केंद्र हैं। न्यायालय ने इसके साथ ही सीबीएसई को लगातार स्थिति पर नजर रखने का आदेश दिया था।" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित