नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोरोनावायरस से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बनाया। उन्होंने देशवासियों से इसमें दान करने की अपील की। इसके बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 51 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की। इससे पहले, मोदी की अपील के करीब 20 मिनट के अंदर ही अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए।
अक्षय ने कहा- इस वक्त हमारे लोगों की जिंदगी सबसे अहम है। हमें हर संभव योगदान देना चाहिए। मुझे अपनी बचत से 25 करोड़ रुपए पीएम-केयर फंड में दान करने पर खुशी है। चलो जिंदगी बचाएं, जान है तो जहान है। इधऱ, बोर्ड ने बयान जारी कर कहा- इस वक्त देश पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी का सामना कर रहा है। ऐसे में बोर्ड का मानना है कि इस लड़ाई में देश को हर तरह की मदद करनी चाहिए। इसमें सभी राज्य संघों और उसने पीएम-केयर फंड में दान देने का फैसला किया। इतना ही नहीं, बोर्ड ने कहा कि वह इस मुश्किल घड़ी में केंद्र और राज्य सरकार के साथ मिलकर काम करेगा और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरा सहयोग देगा।