बिजनेस डेस्क. सप्ताह का पहला दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए गिरावट के साथ शुरू हुआ। सेंसेक्स ने 1375.27 अंक नीचे 28,440.32 पॉइंट पर और निफ्टी ने 379.15 अंक नीचे 8,281.10 पर कारोबार खत्म किया। पिछले कारोबारी दिन के मुकाबले बीएसई 4.61% और निफ्टी 4.28% नीचे रहे। गिरते बाजार का असर बीएसई के सभी सेक्टर पर भी हुआ। पिछले सप्ताह बाजार में बढ़त हासिल करने वाले बैंकिंग और टेलीकॉम सेक्टर में आज 84 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली।
बीएसई टेलीकॉम सेक्टर में गिरावट
बीएसई के टेलीकॉम सेक्टर की 13 में से 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही। जिन कंपनियों के शेयर गिरे उनमें रिलायंस कम्युनिकेशंस भी शामिल है। हालांकि, इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिडेट (ITI) के शेयर में 4.23% की और एचएफसीएल के शेयरों में 1.00% की बढ़त देखने को मिली।