बॉलीवुड डेस्क. सलमान खान के भांजे आहिल शर्मा 30 मार्च को 4 साल के हो गए। आहिल का बर्थ-डे लॉकडाउन के चलते होम क्वारेंटाइन में सेलिब्रेट हुआ जिसमें पूरी फैमिली मौजूद रही। आहिल के बर्थ-डे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अतुल अग्निहोत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। अतुल ने लिखा, 'हैप्पी बर्थ-डे आहिल, 4 साल के होने पर आपको ढेर सारी खुशियां और प्यार।'
4 साल के हुए अर्पिता-आयुष के बेटे आहिल, मामा सलमान को केक खिलाकर क्वारेंटाइन में मनाया जन्मदिन