3 दिन में तीसरी आतंकी वारदात/ सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 सैनिक मारे गए, 8 आतंकी भी मार गिराए

फैजाबाद. उत्तरी अफगानिस्तान के उत्तरी बदख्शां प्रांत में शनिवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें 10 अफगानी सेना के जवान शहीद हो गए। 8 आतंकी मारे गए। इससे पहले राजधानी काबुल में बुधवार को गुरुद्वारे पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें 8 महिलाओं समेत 27 सिख मारे गए थे। गुरुद्वारे के हमले के 24 घंटे बाद एक अन्य हमला क्रीमेशन ग्राउंड पर भी हुआ था। इस तरह बीते चार दिनों में कुल 45 लोगों की जान चली गई है।


अफगानिस्तान प्रांतीय काउंसिल के अब्दुल्ला नाजी नाजरी ने कहा, ‘"तालिबान के आतंकवादियों ने शनिवार तड़के जुआर के दारा-ए-खोस्तक इलाके में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्योरिटी फोर्सेस की चौकियों पर हमला किया। इस पर सुरक्षा बलों ने मुंह तोड़ जवाब दिया और हमलावरों को खदेड़ दिया।’’ उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में 5 जवान घायल और कुछ लापता हैं। अगफान रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, जुर्म स्थित सुरक्षाबलों की चार चौकियों पर हमला हुआ। इसमें सुरक्षा बल और आतंकी हताहत हुए हैं। मृतकों की संख्या और बढ़ भी सकती है। 


Popular posts
फेडरेशन कप में सिल्वर विजेता शॉटपुट खिलाड़ी नवीन डोप टेस्ट में फेल, 4 साल का बैन लगा; ओलिंपिक खेलने का सपना भी टूटा
उम्र के आखिरी पड़ाव में खेल रहे 6 स्टार्स का आखिरी ओलिंपिक हो सकता है, टूर्नामेंट एक साल टलने से प्रदर्शन पर असर भी दिखेगा
अर्जेंटीना के फुटबॉलर दिबाला बोले- हर 5 मिनट में सांस फूलने लगती थी, मांसपेशियां भी सख्त हो जाती थीं
कई देशों में लॉकडाउन, लेकिन बेलारूस में अभी भी खेली जा रही फुटबॉल; दर्शकों को भी अनुमति
कोरोनावायरस के कारण सबसे ज्यादा नुकसान खिलाड़ियों का हुआ, मई तक के सारे टूर्नामेंट स्थगित